Ram Rahim Furlough : हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

11
Ram Rahim Furlough
हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब
  • 31 जुलाई को होगी अब अगली सुनवाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Rahim Furlough : सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने गत दिनों 21 दिन की फरलो मांगी थी जिस पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब दाखिल किया है। अगली सुनवाई 31 जुलाई है। बता दें कि एक्टिंग चीफ जस्टिस ने मौखिक तौर पर कहा कि राम रहीम को किस तरह एक वर्ष की जेल पूरी हुए बिना ही पैरोल मिल जाती है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि राम रहीम पर यह पाबंदी लागू नहीं होती, क्योंकि वह हार्डकोर अपराधी की श्रेणी में नहीं है।

Ram Rahim Furlough : जून में डाली थी याचिका

मालूम रहे जून में डेरा प्रमुख की तरफ से जून में दायर याचिका में कहा था कि डेरे के एक कार्यक्रम में शामिल होना है जिस पर जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज और जस्टिस विक्रम अग्रवाल की खंडपीठ ने काफी विरोध जताया था और कहा था कि पहले कार्यक्रम का आयोजन तय कर लेते हैं, फिर कोर्ट में याचिका दायर कर दबाव डालते हैं। राम रहीम को अब तक कुल 9 बार पैरोल और फरलो मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें : Jat Reservation Movement Violence : पूर्व वित्तमंत्री की कोठी जलाने का आरोपी धर्मेंद्र हुड्डा भगोड़ा घोषित

यह भी पढ़ें : Electricity Consumers Fuel Surcharge : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को देने होंगे 47 पैसे प्रति यूनिट अधिक

यह भी पढ़ें : Katra Special Train : मां वैष्णो दरबार के लिए विशेष ट्रेन का शुभारंभ