होम / Street Vendors: हाईकोर्ट की अवैध वेंडरों पर कार्रवाई, जानें किन व्यापारियों को मिली फड़ी लगाने की अनुमति

Street Vendors: हाईकोर्ट की अवैध वेंडरों पर कार्रवाई, जानें किन व्यापारियों को मिली फड़ी लगाने की अनुमति

• LAST UPDATED : November 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Street Vendors: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने परिसर में अवैध वेंडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अब परिसर के फुटपाथ, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट और अन्य खाली स्थानों पर फुटपाथ पर लगे अवैध फड़ियों का बाजार खत्म होगा। कोर्ट ने आदेश दिया है कि केवल आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वेंडरों को ही परिसर में व्यापार की अनुमति दी जाएगी।

एडवोकेट पीआर यादव ने बताया

इससे पहले एडवोकेट पीआर यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया था कि कोर्ट परिसर में सैकड़ों वेंडर हैं, और यह स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां तक कि हाईकोर्ट के कोटे की बिजली भी वेंडरों को आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा, पार्किंग में वाहनों के बीच गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में भारी नुकसान हो सकता है।

Supreme Court on Quota: राज्य में आरक्षण के कोटे में कोटा लागू, किन जातियों को मिलेगा फायदा, क्या फैसले पर मचेगा बवाल?

26 जुलाई, 2023 हाईकोर्ट ने बताया

हाईकोर्ट ने 26 जुलाई, 2023 को सुनवाई के दौरान बार एसोसिएशन से कहा था कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए वेंडरों पर कार्रवाई करना उचित नहीं है। तब कोर्ट ने वेंडरों को हटाने पर रोक लगा दी थी। बार एसोसिएशन ने कोर्ट से आग्रह किया था कि इन वेंडरों को हटाना बड़ी असुविधा का कारण बनेगा, क्योंकि हजारों लोग, जिनमें वकील, याचिका कर्ता, प्रतिवादी और कर्मचारी शामिल हैं, रोज हाईकोर्ट आते हैं और उन्हें इन सेवाओं की आवश्यकता होती है।

बार एसोसिएशन को दिए निर्देश

सुनवाई के बाद, हाईकोर्ट ने बार एसोसिएशन को निर्देश दिया है कि वह आवश्यक सेवाओं की सूची प्रस्तुत करें, ताकि गैर-आवश्यक वेंडरों को परिसर से हटाया जा सके। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि केवल आवश्यक सामान और सेवाओं की बिक्री की अनुमति दी जाएगी, और बाकी को हटाया जाएगा ताकि हाईकोर्ट परिसर में व्यवस्था बनी रहे।

Haryana Goverment: हरियाणा के युवाओं के लिए Good News, अगर नहीं मिली सरकारी नौकरी तो सरकार देगी आर्थिक मदद