India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident News : घरौंडा के कोहंड के असंध रोड पर तेज रफ्तार टाटा ऐस द्वारा एक मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारने का मामला सामने आया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही युवक मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में धर्मबीर वासी बल्ला ने बताया कि 8 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे वह और उसका भतीजा सोनू अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों पर पानीपत से अपने गांव बल्ला की ओर जा रहे थे। जैसे ही हम दोनों रेरकलां गांव के चांदीपुर डेरा के पास पहुंचे तो असंध की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टाटा ऐस ने मेरे भतीजे सोनू पुत्र बलबीर की मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और टाटा ऐस चालक भी वहीं पर आ गया।
मैं अपने भतीजे को अस्पताल ले जाने के लिए साधन की व्यवस्था करने लगा तभी टाटा ऐस का चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। मैं अपने भतीजे को इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल लेकर जा रहा था अधिक चोटें लगने के कारण मेरे भतीजे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। टाटा ऐस चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में मारे गए युवक सोनू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वंही मृतक के चाचा धर्मबीर की शिकायत पर टाटा ऐस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।