India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : हरियाणा के करनाल जिले के डबरकी कलां खुर्द में एक तेज तफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे, बाइक व्यक्ति की पत्नी और बेटे की मौत हो गई और उसे भी चोटें आई हैं। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मां और बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी अनुसार करनाल जिला के गांव डबरकी कलां निवासी नरेश कुमार कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता है। नरेश की पत्नी निशा और उनका बेटा कार्तिक बीमार थे। दोनों मां-बीटा दवाई लेने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंचे थे, तो नरेश ने दोनों को दवाई दिलवाने के बाद बाइक से घर लौटने का निर्णय लिया। जैसे ही वे डबरकी कलां गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण निशा ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी गर्दन पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कार्तिक गंभीर रूप से घायल जो गया जबकि नरेश को भी चोटें आईं। नरेश ने अपने घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों में उसे भी मृत घोषित कर दिया। वहीं नरेश ने परिजनों को पत्नी का शव न उठाने की बात कही और घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने डटकर विरोध किया और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…