होम / Haryana Farmers Protest: हरियाणा में किसानों को महापंचायत में जाने से रोका, 20 घंटे तक हाईवे पर ही रोका गया

Haryana Farmers Protest: हरियाणा में किसानों को महापंचायत में जाने से रोका, 20 घंटे तक हाईवे पर ही रोका गया

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Farmers Protest: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते जहाँ पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ किसान भी इन्साफ की मांग कर रहे हैं । दरअसल, पंजाब से आने वाले किसानों को जींद जिले के उचाना में आयोजित किसान महापंचायत में जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे पर गांव टटियाना स्थित घग्गर नदी के पुल के ऊपर शनिवार शाम को लगभग छह बजे बड़े अवरोधक लगाकर उसे बंद कर दिया गया। जिससे इस मार्ग पर आवाजाही रुक गई और किसान आगे नहीं बड़ पाए।

  • 20 घंटे तक बंद रहा रास्ता
  • किसानों में दिखी नाराजगी

Faridabad Crime: जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या, स्कूटी सवार युवकों ने वारदात को दिया अंजाम

20 घंटे तक बंद रहा रास्ता

आपको बता दें पुल के बंद होने से वाहन चालकों और राहगीरों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाहन चालक किसी और रास्ते का चुनाव कर वहाँ से जाते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें रविवार को करीब 2 बजकर 30 मिनट पर अवरोधक हटाए गए। और यह अवरोधक करीब 20 घंटे तक मार्ग को बंद करने के उद्देश्य से लगे रहे। अवरोधक लगाने के कारण किसान यूनियन के नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखने को मिली ।

Haryana Assembly Election 2024: ‘शंभू और खनौरी बॉर्डर पर गोलियां…, अनिल विज पर किसानों का जोरदार हमला

किसानों में दिखी नाराजगी

इस घटना को लेकर किसानों के संगठन में भी नाराजगी देखने को मिली और उन्होंने यह नाराजगी जाहिर भी की। दरअसल,भारतीय किसान यूनियन के जिला आईटी सैल प्रभारी जरनैल सिंह जैली, जिला उपप्रधान केवल सदरेहड़ी, किंद्र ठेकेदार, भाकियू शहीद भगत सिंह के जिला प्रवक्ता एडवोकेट दलबीर नैन ने कहा कि आज उचाना में किसानों की शांतिपूर्वक महापंचायत बुलाई गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से पंजाब की तरफ से हरियाणा में आने वाले सभी छोटे बड़े मार्गों पर अवरोधक लगाकर उन्हें बंद कर दिया। उन्होंने विरोध करते हुए यह भी कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की ओर से रास्ते बंद किए जाने से आम जनता को 24 घंटों से अधिक समय तक दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं।

Railway Track पर ट्रैकिंग मशीन की चपेट में आने में युवक की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT