होम / हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, तबाही, 6 लोग बहे

हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, तबाही, 6 लोग बहे

• LAST UPDATED : July 6, 2022

इंडिया न्यूज, Himachal News : देशभर में जहां मॉनसून की दस्तक हो चुकी है, वहीं हिमाचल में आज बारिश ने तबाही मचा दी है। जी हां, आज मॉनसून के दौरान जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बादल फट गया जिस कारण भारी नुकसान हुआ। बादल फटने से चोज में एक होमस्टे, कैंपिंग साइट और एक पैदल पुल बह गया है।

मालूम यह भी हुआ है कि जहां इस हादसे से माल का नुकसान हुआ है वहीं 6 लोग भी बह गए हैं। उधर जिला किन्नौर में भूस्खलन हो गया जिस कारण एनएच-5 बंद हो गया। फिलहाल हाईवे को खोलने के लिए टीम लगी हुई है।

अलसुबह फटा बादल

जानकारी के अनुसार कसोल और मणिकर्ण के बीच बुधवार की सुबह 5 बजे बादल फटा। जिस कारण कुल्लू के गांव चोज में पानी एकाएक बढ़ गया। पानी अधिक आने के कारण पार्वती नदी के किनारे कैंपिंग साइट बह गई।

पार्वती नदी का जलस्तर भी उफान पर

वहीं जहां हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है इस कारण पार्वती नदी भी उफान पर बह रही है। जिस कारण हर समय यहां भय बना हुआ है। वहीं अधिक बारिश होने के कारण कुल्लू में भी कई सड़क मार्ग बाधित हो चुके हैं। जिस कारण कई इलाकों में पयर्टकों के फसने की जानकारी भी सामने आई है।

ब्रोनी खड्ड के पास भी भूस्खलन

दूसरी ओर, झाकड़ी के नजदीक ब्रोनी खड्ड के पास भूस्खलन का भी समाचार आया है जिस कारण से यहां एनएच-5 सुबह से बंद है। हाईवे के बंद होने से किन्नौर के लिए संपर्क मार्ग बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें : भारत में आज फिर बढ़े कोरोना केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: