कोरोना संक्रमण बढ़ने पर कांग्रेस ने फिर शुरू की गांधी हेल्पलाइन
इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Gandhi Helpline प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत प्रदेश कांग्रेस कमेटी सक्रिय हुई है। पार्टी ने इस आपदा से निपटने के लिए कांग्रेस डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने शनिवार को बैठक कर पार्टी की ओर से राहत कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। बैठक में राहत कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के समन्वयक हरिकृष्ण हिमराल ने बैठक से जुड़े जिलाध्यक्षों से ब्लॉक अध्यक्षों के साथ पूरे तालमेल के साथ पूर्व की भांति कोरोना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा।
दैनिक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन को भेजनी होगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में फिर से गांधी हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है, जो 24 घंटे लोगों की सहायता के लिए कार्य करेगी। इसके दूरभाष नंबर 01772650169 व 01772805522 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
हिमराल ने जिलाध्यक्षों से ब्लॉकों में भी राहत कमेटियों के गठन करने को कहा। कोरोना संक्रमण से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को हरसंभव मदद देने का कांग्रेस पूर्व की भांति इस बार भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राहत कमेटी के किसी भी सदस्य का फोन नंबर जारी किया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय स्तर पर कोई भी जरूरतमंद कांग्रेस से मदद ले सके। बता दें कि पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के दौरान कांग्रेस ने गांधी हेैल्पलाइन शुरू की थी और इसके माध्यम से लोगों की मदद की थी। हिमराल ने बताया कि 16 जनवरी को कांग्रेस परवाणू में आपदा प्रबंधन के तहत कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क और सेनेटाइजर और कम्बल वितरण करेगी। परवाणू में इस कार्य के लिए प्रदेश इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा को जिम्मा सौंपा गया है।
Also Read: Congress Releases list of 86 Seats चन्नी चमकौर साहिब और सिद्धू अमृतसर शहर से लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…