कोरोना संक्रमण बढ़ने पर कांग्रेस ने फिर शुरू की गांधी हेल्पलाइन
इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Gandhi Helpline प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत प्रदेश कांग्रेस कमेटी सक्रिय हुई है। पार्टी ने इस आपदा से निपटने के लिए कांग्रेस डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने शनिवार को बैठक कर पार्टी की ओर से राहत कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। बैठक में राहत कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के समन्वयक हरिकृष्ण हिमराल ने बैठक से जुड़े जिलाध्यक्षों से ब्लॉक अध्यक्षों के साथ पूरे तालमेल के साथ पूर्व की भांति कोरोना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा।
दैनिक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन को भेजनी होगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में फिर से गांधी हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है, जो 24 घंटे लोगों की सहायता के लिए कार्य करेगी। इसके दूरभाष नंबर 01772650169 व 01772805522 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
हिमराल ने जिलाध्यक्षों से ब्लॉकों में भी राहत कमेटियों के गठन करने को कहा। कोरोना संक्रमण से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को हरसंभव मदद देने का कांग्रेस पूर्व की भांति इस बार भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राहत कमेटी के किसी भी सदस्य का फोन नंबर जारी किया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय स्तर पर कोई भी जरूरतमंद कांग्रेस से मदद ले सके। बता दें कि पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के दौरान कांग्रेस ने गांधी हेैल्पलाइन शुरू की थी और इसके माध्यम से लोगों की मदद की थी। हिमराल ने बताया कि 16 जनवरी को कांग्रेस परवाणू में आपदा प्रबंधन के तहत कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क और सेनेटाइजर और कम्बल वितरण करेगी। परवाणू में इस कार्य के लिए प्रदेश इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा को जिम्मा सौंपा गया है।
Also Read: Congress Releases list of 86 Seats चन्नी चमकौर साहिब और सिद्धू अमृतसर शहर से लड़ेंगे चुनाव
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: चंडीगढ़ में जमीन के मसले को लेकर पंजाब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : 1966 में हरियाणा के…