होम / Himachal night curfew रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

Himachal night curfew रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 6, 2022

इंडोर और आउटडोर में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग हो पाएंगे एकत्र
इंडोर खेल परिसर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम, लंगर आदि रहेंगे बंद
लोकिन्दर बेक्टा, शिमला।
Himachal night curfew हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद फिर से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। वहीं, इंडोर और आउटडोर में होने वाले शादी, ब्याह और अन्य सार्वजनिक समारोह में अब कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग ही एकत्र हो पाएंगे।उधर, इंडोर खेल परिसर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम, लंगर आदि बंद रहेंगे। ये फैसले बुधवार को यहां हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए।

कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय (Himachal night curfew)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में मामलों में बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए कुछ प्रतिबंध लगाने के अहम फैसले लेने के निर्णय लिए गे। इसके तहत फैसला किया गया कि प्रदेशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ इंडोर खेल परिसरों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम, लंगर इत्यादि को बंद रखने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त राज्य में मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल इत्यादि में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति देने का भी निर्णय लिया। ये आदेश इंडोर और आउटडोर दोनों पर लागू होंगे।

Also Read: Haryana Corona Guidelines Today हरियाणा में शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति

Also Read: Covid Cases In India एक दिन में आए 90,000 से अधिक केस

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT