इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Omicron मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की स्थिति में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में आई महिला स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रही है। वहीं, महिला के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडी के पड्डल मैदान में जितनी बड़ी रैली सोमवार को हुई, उतनी बड़ी रैली कभी नहीं हुई। वे प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरा होने के मौके पर मंडी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद शिमला लौटने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रत्येक चरण में हिमाचल अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी तत्परता से हासिल किया जाएगा। उधर, एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अनुशासित बल है। सरकार उनके मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आग्रह किया कि पुलिस जवान किसी के उकसावे में न आएं और सरकार की ओर से मदद करने का प्रयास किया गया है। रेणुका जी बांध के शिलान्यास को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अगर इसकी इतनी ही चिंता थी तो फिर सत्ता में रहते हुए रेणुका जी बांध प्रोजेक्ट का कार्य प्रारंभ क्यों नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने पर रेणुका डैम मामले को उठाया और सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी करवाई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि लोगों की भारी भीड़ सभा स्थल पड्डल मैदान तक नहीं पहुंच पाई। पड्डल के भरने के बाद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर थे। वहीं, सेरी मंच भी आते जाते 8 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुना। उन्होंने कहा कि पड्डल मैदान में आज तक इतनी बड़ी रैली कभी नहीं हुई।
Read More : Coronavirus Omicron Variant Effect on Children In India पांच साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा खतरा