होम / हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा रद

हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा रद

• LAST UPDATED : May 6, 2022

हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा रद

इंडिया न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा को रद कर दिया गया है। परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया था। 1334 पदों के लिए के लिए परीक्षा ली गई थी और 5 अप्रैल को ही इसका रिजल्ट घोषित किया गया लेकिन कुछ युवाओं ने पेपर लीक होने की संभावनाएं जताई जिसके बाद लिखित परीक्षा रद कर दी गई है। अब इस माह के अंत तक दोबारा लिखित परीक्षा होगी।

कुछ शंकाओं के कारण परीक्षा रद की : जयराम ठाकुर

मुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में 27 मार्च, 2022 को हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती के लिए सभी जिलों में आयोजित हुई लिखित परीक्षा को कुछ शंकाओं के कारण रद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाना में आईपीसी की धारा-420 और 120-बी के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सरकार भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि दस्तावेजों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरक्षी की भर्ती के लिए अगली लिखित परीक्षा इस माह के अन्त में आयोजित की जाएगी ताकि अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जांच के लिए SIT गठित

इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है जो कि इस मामले पर जांच करेगी। सीएम ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ITV Network की ऐतिहासिक सीरीज मुख्यमंत्री मंच लॉन्च

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT