होम / Himachal Snowfall Update शिमला, कुफरी, नारकंडा में हल्की बर्फबारी

Himachal Snowfall Update शिमला, कुफरी, नारकंडा में हल्की बर्फबारी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 27, 2021

इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Snowfall Update हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी शिमला, साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी, फागू और नारकंडा में हल्की बर्फबारी हुई। हालांकि यह जमी नहीं, लेकिन क्रिसमस मनाने शिमला पहुंचे हजारों सैलानियों ने बर्फ के फाहों का जमकर लुत्फ उठाया। शिमला, कुफरी, फागू, चायल और नारकंडा समेत आस-पास के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के लिए माहौल सुबह से ही बनने लगा था। यहां पर ठंडी बफीर्ली हवाएं चलने से बर्फ गिरने की आस बंधी थी और दोपहरबाद हलकी बर्फबारी शुरू हो ही गई। शिमला पहुंचे हजारों सैलानियों के चेहरे आसमान से बर्फ के फाहे गिरने के साथ ही खिल उठे और उन्होंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। वहीं, शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा, हाटू पीक, खड़ापत्थर के अलावा खिड़की में भी दोपहरबाद हलकी बर्फबारी हुई, जबकि शिमला जिले की चूड़धार और चांशल चोटियों पर इस दौरान व्यापक बर्फबारी की सूचना है।

मनाली में भी बर्फ के फाहे गिरे (Himachal Snowfall Update)

उधर, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली में भी दोपहरबाद बर्फ के फाहे गिरे, जबकि कुल्लू की ऊंची चोटियों पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रोहतांग दर्रा, सिसू, कोकसर, नार्थ पोर्टल और लाहौल-स्पीति, किन्नौर तथा धौलाधार की ऊंची चोटियों पर भी रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। इस बीच, मंडी जिले की ऊंची चोटियों पर भी ताजा हिमपात की समाचार है। कुल्लू, मंडी और शिमला जिले के कुछ हिस्सों में हलकी बारिश भी हुई। प्रदेश के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में शुरू हुआ बर्फबारी और वर्षा का यह दौर कृषि और बागवानी के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के कुछेक स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है।

तापमान में आई गिरावट (Himachal Snowfall Update)

जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति का केलांग रविवार को प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.4 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में -1, मनाली में -0.2, सोलन में 1.2 और शिमला में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केलांग में अधिकतम तापमान भी माइनम में रहा है। वहां यह -0.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। किन्नौर के कल्पा में यह 3.2 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read: Ambala Big Road Accident चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर टूरिस्ट बसों की भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत

Connect With Us : Twitter Facebook