इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Weather Today हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम तो खुला, लेकिन लोगों को कड़ाके की ठंड से कोई निजात नहीं मिल रही। राज्य में ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं, बर्फबारी के बाद राज्य के ऊंचे इलाकों में जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया। राजधानी शिमला समेत बर्फबारी वाले अन्य पर्वतीय जिलों में जनजीवन को पटरी पर लाने की कवायद जारी है। राज्य के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें, बिजली व पानी की आपूर्ति अभी भी ठप है। ऊपरी शिमला के कई स्थानों के लिए अभी भी यातायात बहाल नहीं हुआ है।
उधर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 495 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद थी। वहीं बिजली के 974 ट्रांसफार्मर भी ठप रहे। इसी तरह 177 पेयजल स्कीमें भी बाधित हैं। लोकनिर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड व जलशक्ति विभाग इन्हें युद्धस्तर पर बहाली का काम कर रहे हैं। एक दिन पहले सोमवार तक प्रदेश में 774 सड़कें, 2360 ट्रांसफार्मर और 249 पेयजल स्कीमें ठप थीं। लोकनिर्माण विभाग बीते 24 घंटों में 200 से अधिक सड़कों को बहाल करने में कामयाब रहा। इस समय मौसम साफ चल रहा है। ऐसे में शेष बचे 495 सड़कों के जल्द बहाल होने की उम्मीद जगी है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति में 161, शिमला में 133, कुल्लू में 69, चंबा में 61, मंडी में 37, किन्नौर में 29, सिरमौर में 3 और सोलन में 2 सड़कें अवरूद्ध हैं। शिमला जिला में अभी भी बिजली के 368 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। मंडी जिला में 269, चंबा मेंं 164, कुल्लू में 123, लाहौल-स्पीति में 17 और किन्नौर में 15 ट्रांसफार्मर ठप हैं। चंबा में 108 पेयजल स्कीमें बाधित हैं। जबकि सिरमौर में 34, लाहौल-स्पीति में 30 और मंडी में 5 स्कीमें बंद पड़ी हैं।
Also Read: PM Modi Security Breach Update News सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय कमेटी गठित
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…
अखरोट का आकार देखने में तो दिमाग की तरह होता है लेकिन वो शरीर के…
राजस्थान के पुष्कर मेले की शान बना मुर्रा नस्ल का भैंसा अनमोल भैंसे की कीमत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…