होम / Himachal Weather Tomorrow 22 से 25 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी

Himachal Weather Tomorrow 22 से 25 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी

• LAST UPDATED : December 21, 2021

इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Weather Tomorrow हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के हालात बिगड़ने वाले हंै। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार सुबह एक बुलेटिन जारी किया गया है जिसके अनुसार बताया गया है कि 22 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इससे प्रदेश में 22 से 25 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। वहीं इस पूर्वानुमान से व्हाइट क्रिसमस की आस पूरी होने की उम्मीद बंधने लगी है। बता दें कि इससे पहले रविवार रात को प्रदेश के सात शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ था।

कल तक ये था तापमान (Himachal Weather Tomorrow)

सोमवार रात की बात करें तो केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 10 से माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक घट गया है। वहीं, कल्पा माइनस 1.6, सोलन 0.0, सुंदरनगर 1.8, मनाली 0.8, भुंतर में 2.3, मंडी 2.2, धर्मशाला 3.4, ऊना 4.7, नाहन 7.9, पालमपुर 3.5, कांगड़ा 5.2, बिलासपुर 4.0, हमीरपुर 3.8,चंबा 4.0, डलहौली 3.6. कुफरी 1.4, जुब्बड़हट्टी  5.0, पांवटा साहिब 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस समय सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मयाड़ घाटी में ताजा बर्फबारी से बस सेवाएं प्रभावित (Himachal Weather Tomorrow)

उधर, लाहौल की मयाड़ घाटी में सोमवार की देर रात को ताजा बर्फबारी हुई है। जिस कारण उदयपुर से कुल्लू और उदयपुर से केलांग जाने वाली बसें प्रभावित रहेंगी। प्रशासन के अनुसार जैसे ही मार्ग बहाल होगा, बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

Also Read: Rahul Gandhi Tweet 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ सुनने में भी नहीं आता था

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT