होम / Himachal Weather Update हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार

Himachal Weather Update हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार

• LAST UPDATED : January 3, 2022

इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Weather Update क्रिसमिस और न्यू ईयर के बाद अब हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग का मानना है कि मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं अगर तय समय पर बारिश होती है तो किसानों और बागवानों को बड़ी राहत मिलेगी।

यहां इतना रहा अधिकतम तापमान (Himachal Weather Update)

रविवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान कल्पा 2.2, ऊना 22.5, शिमला 15.3, सुंदरनगर 20.7, बिलासपुर 21.5, धर्मशाला 20.2, नाहन 16.8,  सोलन 21.6, मनाली 12.0, कांगड़ा 20.0, भुंतर 21.4, हमीरपुर 20.6, चंबा 20.0, केंलाग 10.0, डलहौजी 7.5, कुफरी में 8.2 और मंडी में19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

इतना रहा न्यूनतम तापमान (Himachal Weather Update)

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को चंबा में 7.8, शिमला 5.4, धर्मशाला 7.2, कांगड़ा 7.4, पालमपुर 6.0, नाहन 8.2, हमीरपुर 3.4, मंडी 4.1, ऊना 3.7, बिलासपुर 3.0, सुंदरनगर 2.7, सोलन 2.0, डलहौजी 2.7, मनाली 3.6, भुंतर 5.4 और पांवटा साहिब में5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया है।

Also Read: Anil Vij Statement 15.40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook