इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Weather दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हिमाचल में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। प्रदेश में बुधवार की रात की बात करें तो यह सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई है। शिमला सहित 9 स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। प्रदेश में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग का मामना है कि 18 दिसंबर से मौसम साफ हो सकता है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नदियां और झीलें जमना शुरू हो गई हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
गत दिनों से ठंड बढ़ी है जिसमें बुधवार की रात काफी ठंडी रही है। बुधवार की रात शिमला में न्यूनतम तापमान -0.2, भुंतर में -1.0, सुंदरनगर में -0.7, केलांग में -7.9, कल्पा में -6.0, सोलन में -0.4, कुफरी में -1.8 और मनाली में -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात की जाए तो ऊना में अधिकतम तापमान 22.2, कांगड़ा में 18.9, बिलासपुर में 19.5, सोलन में 20.0, सुंदरनगर में 19.3, भुंतर में 18.4, नाहन में 17.9, शिमला में 14.0, धर्मशाला में 11.6, कल्पा में 8.4, डलहौजी में 4.7, हमीरपुर में 17.0 और केलांग में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
Also Read: India News Manch Kashmir issues प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर परिस्थितियां बदलीं : जितेंद्र
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…