India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हिसार के मल्लापुर गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो दोस्तों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और दूसरा इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गया।
घटना की जानकारी देते हुए अनिल (31) ने बताया कि वह अपने दोस्तों प्रदीप और नरेश पुनिया के साथ बाइक पर जा रहा था कि मिगनीखेड़ा के मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मल्लापुर निवासी नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काजला निवासी प्रदीप ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अनिल घायल अवस्था में बच गया और उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। सदर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।