India News, इंडिया न्यूज़, Hisar Airport Meeting, चंडीगढ़ : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अब हिसार एयरपोर्ट की डेडलाइन तय कर दी है। जी हां, उन्होंने मीटिंग में एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही दूसरे विभागों के अधिकारियों को इस दिसंबर तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि काम पूरा होने के बाद जनवरी-2024 से उड़ान शुरू की जा सकेंगी।
वहीं डिप्टी CM ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आरसीसी वॉच टॉवर, पेरिमीटर रोड, इमरजेंसी एक्सेस रोड, सिक्योरिटी लाइटिंग के कार्य को 30 नवंबर, 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए। मीटिंग में सिविल एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सिविल एविएशन विभाग के एडवाइजर शेखर विद्यार्थी समेत विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मीटिंग में डिप्टी CM ने हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते एरिया में नेशनल हाईवे-9 से 52 तक वैकल्पिक सड़क को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। चौटाला ने बकाया जमीन की जल्द से जल्द रजिस्ट्री करवा कर भूमि मालिकों को धनराशि देने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Raju Punjabi no more : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का निधन
यह भी पढ़ें : Farmers Union Protest : किसान आज चंडीगढ़ की ओर करेंगे कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
यह भी पढ़ें : Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से