India News Haryana (इंडिया न्यूज),Hisar Airport: हरियाणा वालों के लिए इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिसार एयरपोर्ट को 27 फरवरी तक लाइसेंस मिल जाएगा। वहीँ डीजीसीए की ओर से यह अनुमानित समय विभाग को दिया गया है। साथ ही आपको बता दें, डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट का मुआयना कर लिया है और अब कागजी कार्रवाई में समय लगेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, काफी संभव है कि एयरपोर्ट को 27 तक लाइसेंस मिल जाएगा। वहीँ नागरिक उड्डयन विभाग के एडवाइजर नरहरि बांगड़ के अनुसार हिसार एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू करने से ठीक पहले एलाइंस एयर द्वारा ट्रायल होगा। वहीँ इस दौरान सभी तरह की तैयारियां पूरी होंगी, ताकि फ्लाइट में उड़ाने से पहले कोई कमी न रहे। हालांकि पहले पांच शहरों में फ्लाइटस शुरू करने की योजना तैयार की गई है।
दरअसल. अभी भी पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए चलाने की तैयारी चल रही है। वहीँ, एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी बैठक पिछले दिनों हो चुकी है,आपकी जानकारी के लिए बता दें, एयरपोर्ट की बाहरी सुरक्षा का जिम्मा हरियाणा पुलिस को सौंपा जाएगा। इसके लिए पुलिस कर्मियों को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा।हिसार से जिन 5 शहरों के लिए फ्लाइट चलेगी, उनका किराया अभी तय होना है। एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू होने के तुरंत बाद इस पर कार्य शुरू होगा। उसी अनुसार पहली फ्लाइट कहां चलेगी, यह भी तय किया जाएगा। कई बार एयरपोर्ट शुरू होने पर पूरी संख्या में यात्री नहीं होते। ऐसे में संबंधित कंपनी को जो भी घाटा होगा, उसे सरकार भी पूरा करेगी। ऐसा तब तक होगा, जब तक यात्रियों की संख्या पूरी नहीं होती।
Haryana School Education Board ने 10 वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड किए जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड