India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Barwala Accident : हरियाणा के जिला हिसार के बरवाला कस्बे में आज सुबह घनी धुंध के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे पर राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़ के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि बड़ी दुर्घटना टल गई।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा रोडवेज की बस गांव साहू से हिसार के लिए जा रही थी। घनी धुंध के कारण दृश्यता कम थी, जिससे सड़क पर ड्राइविंग चुनौतीपूर्ण हो गई। जब बस खेदड़ के पास पहुंची, तो उसके आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। बस चालक को समय पर ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और बस डंपर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
वहीं जैसे ही पुलिस को हादसे की जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में धुंध के कारण दृश्यता की कमी हादसे का मुख्य कारण रहा। फिलहाल पुलिस ने घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया, ताकि यातायात सामान्य हो सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Janata Camp : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल…
नए वर्ष में ज्ञान को अपना मार्गदर्शक बनाएं India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shri Shri Ravi…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…