India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar HCS : यौन उत्पीड़न के मामले में सिविल लाइन हिसार पुलिस ने आरोपी HCS अधिकारी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसपी राजेश ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कर्मचारी ने जो आरोप लगाए हैं, वह सही पाए हैं। इस मामले में जल्द अनूसूचित आयोग की टीम की आने की संभावना बताई जा रही है।
एएसपी राजेश कुमार डाक के माध्यम से अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसकी जांच डीएसपी हरेंद्र को सौपी गई थी। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर एसडीएम के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस किया गया है। इस मामले में एएसपी ने बताया कि मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वीडियो की फोरेसिंग जांच करवाई जाएगी।
Haryana Crime: सब्जी लेने जाना पड़ा भारी! महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, पति के रिश्तेदारों पर आरोप
एक बार फिर बता दें कि फतेहाबाद के कर्मचारी ने एसडीएम पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में हिसार के एसपी, आईडी हिसार, सीएम विडो, मानवाधिकार आयोग, एडीजी हरियाणा अनूसूचित जाति आयोग सहित स्थानों पर कर्मचारी ने शिकायत भेजी थी, जिसमें कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि एचसीएस अधिकारी उसे घर बुलाकर मसाज करवात है, इसी दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न भी किया जाता है। शिकायतकर्ता ने मामले में वीडियो भी शिकायत के साथ भेजी थी। फिलहाल प्रदेश सरकार ने एसडीएम को निलंबित कर दिया है।
दलित समाज के व्यक्ति का यौन शोषण करने वाले अधिकारी के खिलाफ हिसार पुलिस ने आईपीएस के सेक्शन 377 तहत मामला दर्ज किया है। इसका कारण यह है कि जिस समय कर्मचारी का यौन शोषण हुआ, उस समय देश में नई भारतीय दंड संहिता लागू नहीं हुई थी।
पीड़ित दलित समाज का है, इसलिए केस में SC-ST एक्ट और अन्य धाराओं को भी जोड़ा गया है। इससे पहले गुरुवार रात को ही HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था। सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया था कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।
Hisar News : जींद एसपी का मामला थमा नहीं कि अब इस HCS अधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोप
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…