इंडिया न्यूज, Hisar News (Khedar Railway line): हिसार के बरवाला में खेदड़ पावर प्लांट (Khedar Powar plant) के पास रेलवे लाइन को अज्ञात द्वारा उखाड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि इसी पटरी से खेदड़ पावर प्लांट के लिए रेल कोयला लेकर जाती है। जैसे ही रेल लाइन को उखाड़े जाने की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। Khedar Railway line
रेल की पटरी उखाड़ने की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस ( SFJ) ने ली, जिसकी एक वीडियो भी जारी हुई है, जिसमें 14 जुलाई, 2022 की डेट लिखी हुई है। जानकारी अनुसार शुक्रवार रात 7 बजे और सुबह 4.30 बजे राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट को कोयले से भरी गाड़ी गई थी लेकिन सुबह 4 बजे के बाद पटरी के पास 64 क्लीपिंग फेंके हुए मिले जिससे तुरंत हड़कंप मच गया।
बता दें कि सिख फार जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी की है जिसमें उक्त रेल पटरी की उखाड़े जाने की जिम्मेदारी ली है। फार जस्टिस के नेता गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि 15 अगस्त को पूरे देश को अंधेरे में धकेल देंगे। देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई बाधित कर देंगे।
वीडियो में रेलवे पटरी के पास खालिस्तान के झंडा लहराता भी नजर आ रहा है। वहीं वीडियो में थर्मल की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए भी मिले हैं। सिख फॉर जस्टिस के नेता ने कहा कि अभी तो यह केवल शुरुआत ही हुई है, अब तो देश के सभी थर्मल पावर प्लांटों की कोयला सप्लाई बाधित करेंगे। हालांकि थर्मल पावर प्लांट की दीवार पर खालिस्तान नहीं लिखा मिला।
यह भी पढ़ें : PM Modi inaugurates Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का पीएम ने किया लोकार्पण
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2022 : जानिये अभी तक इतने श्रद्धालु कर चुके बर्फानी बाबा के दर्शन, हरियाणा के एक श्रद्धालु ने तोड़ा दम
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सीआईए-1 टीम ने ईनामी बदमाश मोनू को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Haryana Visit In December : पानीपत जिले में…
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 86(2) के तहत एचईआरसी राज्य सरकार को विद्युत क्षेत्र में…
लाभार्थियों को 36 महीने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Subsidy…
कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार राजशाही की तरह सबसे ऊपर India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sukhbir Singh Badal Resigns : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष…