इंडिया न्यूज, Haryana (Hisar Landhri Toll Dispute) : हिसार में लांधड़ी टोल पर टोल कर्मियों द्वारा किसान नेता संदीप धीरनवास (Farmer Leader Sandeep Dheeranwas) पर किए हमले के बाद मामला काफी तूल पकड़ गया है। इसी कारण आज भारी संख्या में किसान यहां टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और लांधड़ी के बाद हिसार के 3 और जींद-सिरसा के टोल वाहनों के लिए फ्री कर दिए। इतना ही नहीं, टोल दोबारा शुरू न हो, इसलिए नजर कड़ी रखी जा रही है। मोर्चे के नेताओं की मानें तो हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद में टोल फ्री करवा लिए गए हैं और जल्द ही हरियाणा के अन्य जिलों में भी टोल फ्री करवा लेंगे।
बता दें कि आज मामले को लेकर दोनों पक्षों में 20 मिनट बैठक भी हुई। बैठक के दौरान विवाद ज्यादा न बढ़े, इसलिए एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए, लेकिन कोई हल न निकलता देख किसानों ने बीच में ही बैठक छोड़ दी। बैठक में टोल अधिकारियों का नकारात्मक रवैया रहा। टोल मैनेजर ने संदीप के खिलाफ केस दर्ज कराया है। किसान इस केस को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।
वहीं इस दौरान किसान नेता राजीव मलिक ने बताया कि टोल कर्मियों ने संदीप धीरनवास के साथ मारपीट की और उल्टा संदीप पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया। सभी किसानों ने एक साथ कहा कि केस को रद किया जाए और हमलावरों गिरफ्तार किया जाए।
टोल कर्मी जसबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि संदीप धीरनवास और 30 से 40 अन्य व्यक्तियों द्वारा टोल पर तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। इस दौरान संदीप व अन्य लोगों द्वारा जान से मार देने की धमकी दी है। पुलिस ने जसबीर के बयान पर मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं घायल किसान नेता संदीप धीरनवास ने भी पुलिस में टोल कर्मी जसबीर के खिलाफ शिकायत दी है जिसमें संदीप ने बताया कि टोल कर्मी जसबीर और उनके साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं, गाली-गलौज भी की। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर जसबीर के खिलाफ धारा मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Bond Policy : एमबीबीएस स्टूडेंट्स का धरना 43 दिनों से जारी, पीटीएम का बहिष्कार
ये भी पढ़ें : Bond Policy : चढ़ूनी ग्रुप उतरा MBBS स्टूडेंट्स के समर्थन में
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…