India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News : हिसार के राजकीय महाविद्याल के भूगोल विभाग के सहायक प्रो. मनोज की हिमम्त जोश जज्बे को सलाम है, इन्होंने रुस व यूरोप महादीप की सबसे ऊंचे पर्वत माला एलबुस पर चढ़ाई (5642) करके भारत का झंडा लहराकर देश का नाम रोशन किया है। हिसार के राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. मनोज कुमार ने 24 जून से 3 जुलाई तक चले अपनेे अभियान की शुरुआत की थी। इन्होंने रुस के काकेकश पर्वत माला रुस व यूरोप महादीप के सबसे उंचे पर्वत एलबुस पर चढ़कर हरियाणा का नाम किया। सहायक प्रो. मनोज ने बताया कि चढ़ाई के दौरान काफी मुशिकिलों का सामना करना पड़ा।
माइनस 30 डिग्री व 60 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे में तेज बर्फीली हवाए चढाई की और वहा ऑक्सीजन की मात्रा 50 प्रतिशत थी, परंतु हिम्मत नहीं हारी और एलबुल की चोटी पर चढ़कर विजय हासिल की। उन्होंने बताया कि आखिरी दिन 1800 मीटर की चढाई की। इससे पहले मनोज कुमार किलिमजारो अफ्रीका की चोटी को फतेह कर चुके हैं। वह मांऊट एवरेस्ट पर झंडा लहरा चुके हैं। इतना ही नहीं, वे पर्यावरण के प्रति भी काफी सजग है और सदेश देते हैं कि पयावरण के प्रति सजग रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Hathras Visit : राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024 : बालटाल और पहलगाम में भारी बारिश, अमरनाथ यात्रा रोकी गई
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…