होम / Hisar SDM Jyoti Mittal ने अधिकारियों-कर्मचारियों के पहनावे को लेकर जारी किए आदेश, आदेश में कही ये बड़ी बात

Hisar SDM Jyoti Mittal ने अधिकारियों-कर्मचारियों के पहनावे को लेकर जारी किए आदेश, आदेश में कही ये बड़ी बात

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar SDM Jyoti Mittal : हिसार में आज ही एसडीएम की पोस्ट जॉइन करने वाली महिला अफसर ज्योति मित्तल ने ऑफिस में लोगों के पहनावे में सुधार कर कार्यस्थल पर नियमों के पालन का आदेश जारी किया है। एसडीएम ज्योति मित्तल ने आज ही हिसार में जॉइन किया और तुरंत बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के पहनावे को लेकर आदेश जारी कर दिया। जारी किये गए आदेश में एसडीएम ने ऑफिस में आने वाले कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही जिनकी वर्दी है, उन्हें उसी में आने की हिदायत दी गई है।

Hisar SDM Jyoti Mittal : आज ही पदभार संभाला

उल्लेखनीय है कि एसडीएम ज्योति मित्तल ने आज ही पदभार संभाला है और ऑफिस आने के बाद आज ही उन्होंने जींस पहनकर आए कई कर्मचारियों को टोक दिया। इसके बाद वो अपने कार्यालय में गई और ये आदेश जारी किया। अपने आदेशों में एसडीएम में कहा कि एसडीएम कार्यालय हिसार में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फॉर्मल ड्रेस) कार्यालय में पहनना सुनिश्चित करें।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी में पहन कर आएंगे

जींस इत्यादि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान न पहनें व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी में पहन कर आएंगे, आदेशों की पालना दृढ़ता से किया जाए। गौरतलब है कि एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना एसडीएम के पद से से स्थानांतरित होकर आई हैं। इससे पहले वो नगराधीश रोहतक, हिसार में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, खरखौदा व गुहला चीका में एसडीएम और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की पहली महिला सचिव और चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग पंचकूला में संयुक्त निदेशक जैसे पद संभाल चुकी हैं।

Haryana Congress के प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को दिया बड़ा झटका, जिला प्रभारियों की जारी लिस्ट पर लगाई रोक 

Ambedkar Samman March : भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT