हिसार
हांसी में एक मां ने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी लड़की को बाल विवाह से बचाया है. हांसी में एक और नाबालिग बाल वधू बनने से बचा ली गई है. इस बार मां ने परिवार के खिलाफ जाते हुए अपनी लड़की का बाल विवाह होने से बचाया है. नाबालिग की बड़ी बहन और पिता ने मिलकर बच्ची को पचास हजार में बेच दिया था.
दूसरी तरफ लड़के वालों के घर बारात की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान अपनी मासूम बेटी के आंसू देखकर मां का हृदय पसीज गया. माँ ने सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस टीम ने न्यू आटो मार्केट के पीछे झुग्गियों में कार्रवाई करने के लिए छापा मारा, लेकिन पुलिस टीम को देखते हुए लड़की के पिता और बड़ी बहन मौके से फरार हो गये.आपको बता दे कि प्न्यू आटो मार्केट के पीछ झुग्गियों में कुछ परिवार रहते हैं. जिला संरक्षण अधिकारी को मां ने सूचना दी कि उसके पति और बड़ी बेटी ने उसकी छोटी बेटी का दाम लगारक उसे बेच दिया है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके आते देख लड़की के पिता और बड़ी बहन मौके से भाग गए.पुलिस टीम लड़की के ससुराल गई और वहां जाकर नोटिस जारी किया है. जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी ने नोटिस जारी कर परिवार को आज (मंगलवार) को सदर थाना हांसी में तलब किया है.
इससे पहले रविवार को भी महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी की टीम ने बोगा राम कॉलोनी में एक बाल विवाह को रुकवाया था. परिवार 14 वर्ष की लड़की का विवाह 39 वर्ष के व्यक्ति के साथ कर रहा था.महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी एक कंप्लेंट मिली थी. जिसमें शादी के नाम से नाबालिग लड़की को 50 हजार में बेच रहे थे. कंप्लेंट मिलने के बाद सदर पुलिस टीम को मौके पर गई तो कंप्लेंट सही पाई गई. जिसके बाद आज दोनों पक्षों को सदर थाने में बुलाया गया. उनसे लिखित में लिया गया है कि वो लोग नाबालिग की शादी 18 साल से पहले नहीं करेंगे.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…