India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Village Kalod : हिसार, सिवानी के समीप गांव कालोद के नंबरदार उजागर सिंह के निधन पर उनकी 7 बेटियों द्वारा कंधा देकर समाज में एक मिसाल कायम की गई। उजागर सिंह की अंतिम इच्छा थी कि उनकी बेटियां उन्हें कंधा दें। बेटियों ने पिता की इस इच्छा को पूरा कर यह दिखा दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं।
बता दें ककि उजागर सिंह जो 85 वर्ष के थे और बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। इस कारण उन्हें एक निजी अस्पताल दाखिल कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पूरे गांव में शोक की लहर है। उनकी सात बेटियां है जोकि सभी पढ़ी-लिखी हैं। बेटियों ने ही मिलकर अपने पिता को कंधा दिया और मुखाग्नि की रस्म निभाई।
Sirsa News: सिरसा में जैसे ही पलटा तेल से भरा टेंकर, बेकाबू हुए इलाके के लोग, डिब्बे-बाल्टी लेकर पहुंची भीड़
Hisar Village Kalod : बेटी सुमन ये बोली
उजागर सिंह की हिंदी अध्यापिका बेटी सुमन ने बताया कि उनके पिता हमेशा बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते थे। उनकी छोटी बहन पूनम हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं वहीं अन्य बहनें, मैना, राजेश, इंदु, बबीता और सुनीता भी शिक्षित और अपने-अपने क्षेत्रों में सशक्त हैं।
सात बेटियों द्वारा अपने पिता को कंधा देने की बात पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां समाज में अब भी बेटों को अंतिम संस्कार का जिम्मा सौंपा जाता है, वहीं उजागर सिंह की बेटियों ने यह संदेश दिया कि बेटियां भी हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं। बेटी सुमन ने कहा, “हमारे पिता हमेशा कहते थे कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। उनकी अंतिम इच्छा पूरी करना हमारे लिए गर्व की बात है।”
Sarwan Singh Pandher: एक बार फिर किसानों ने दी सरकार को चेतावनी, 26 जनवरी को करेंगे ये बड़ा काम, पंढेर ने खुद किया बड़ा ऐलान
समाज को दिया सकारात्मक संदेश
उजागर सिंह की बेटियों ने अपने पिता को कंधा देकर न केवल उनकी इच्छा पूरी की, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सोच को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। यह घटना बेटियों के महत्व और उनकी जिम्मेदारी निभाने की क्षमता को दर्शाती है। गांव के लोगों ने कहा, “उजागर सिंह और उनकी बेटियों ने जो किया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।”
Haryana Marriages: शादियों को टूटने से बचाने के लिए महिला आयोग का बड़ा कदम, सरकार से कर दी ऐसी मांग जिसे जानकर रह जाएंगे हैरान