होम / कांग्रेस भ्रम फैला रही है, मेरे अंदर देवीलाल का खून, किसानों का नहीं होने देंगे नुकसान-दुष्यंत चौटाला

कांग्रेस भ्रम फैला रही है, मेरे अंदर देवीलाल का खून, किसानों का नहीं होने देंगे नुकसान-दुष्यंत चौटाला

• LAST UPDATED : September 24, 2020

नारनौंद/हरकेष जांगड़ा: किसानों की बेहतरी के लिए लाए गए तीन बिलों पर इस वक्त राजनीति गरमाई हुई है, हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ये बिल किसानों के हित में नहीं है लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साफ किया है कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला रही है, किसानों की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर सरकार खरीदेगी, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी रगों में देवीलाल का खून हैं वो किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे।

किसानों के साथ साथ उप मुख्यमंत्री ने रोजगार पर भी लोगों को भरोसा दिलाया उन्होंने कहा कि 14 नई कंपनियों  ने हरियाणा में इन्वेस्टमेंट किया है और इस महीने के अंत में जैसे ही नई इंटरप्राइज पॉलिसी लागू होगी अगले 1 साल में हरियाणा में और ज्यादा इंडस्ट्री अपना निवेश करेगी जिससे रोजगार बढ़ेगा

 दरअसल दुष्यंत चौटाला नारनौंद के खेड़ी जालब गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने 7 करोड़ 18 लाख 61 हजार रुपये की लागत से तैयार उप-तहसील कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया वहीं लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox