India News Haryana (इंडिया न्यूज), HKRN Salary Increase : प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया। जी हां, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया कि HKRN के पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 के भर्ती कर्मचारियों के वेतनमान में 8% की सैलरी बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारियों की बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई से लागू रहेगा। प्रदेश में HKRN के करीब 1.18 लाख कर्मचारी हैं।
HKRN के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी और इस दौरान ड्राइवर, माली, सेवादार, क्लर्क, वेटर व अन्य श्रेणी के कर्मचारियाें ने सीएम के समक्ष अपनी मांगें रखी थी।
सीएम सैनी के निर्देश पर HKRN के तहत कार्यरत TGT-PGT शिक्षकों के सेवा कॉन्ट्रैक्ट में भी बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब शिक्षक शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसको देखते हुए सरकार ने कार्यविधि को बढाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain in Yamunanagar : तेज बारिश और तूफान से गिरे कई पेड़, गाड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त
यह भी पढ़ें : CM on Plant In The Name Of Mother : प्रदेश का प्रत्येक नागरिक मां के नाम एक पौधा लगाए : नायब सैनी
यह भी पढ़ेँ : Congress workers conference in Narnaul : कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा