होम / होली स्पेशल: तीन दिन तक महिलाएं बरसातीं हैं पुरुषों पर कोड़े

होली स्पेशल: तीन दिन तक महिलाएं बरसातीं हैं पुरुषों पर कोड़े

BY: • LAST UPDATED : March 29, 2021

फतेहाबाद

फतेहाबाद में आज से शुरू हुआ फाग महोत्सव,  आज से 3 दिन तक गांव बैजलपुर में होली का त्यौहार चलेगा, आज से 3 दिन लगातार गांव में होली खेली जाएगी, गांव के मुख्य चौराहे पर कड़ाही में रंग डाल कर होली खेलते नजर आए ग्रामीण, महिलाओं ने होली खेल रहे पुरुषों पर कोड़े बरसाए, वहीं कड़ाही से रंग उठाकर महिलाओं के साथ होली खेलते नजर आए।

3दिन तक चलता है लगातार होली का त्यौहार

फतेहाबाद के गांव बैजलपुर में आज से फाग का महोत्सव शुरू हुआ है, ग्रामीणों ने शहर के मुख्य चौराहे पर रंगों और पानी से बड़ी-बड़ी कड़ाही रखी है. और सभी ग्रामीणों ने मिलकर होली का त्योहार मनाया. आमतौर पर होली का फाग महोत्सव आज 1 दिन का होता है. लेकिन फतेहाबाद के गांव बैजलपुर में 3 दिनों तक होली का यह त्यौहार मनाया जाएगा. गांव के युवक और पुरुषों ने महिलाओं को रंगा तो वहीं महिलाओं ने गांव के पुरुषों और युवकों पर कोड़े बरसाए।

ग्रामीणों ने बताया कि आज से शुरू हुआ फाग महोत्सव आगामी 3 दिन तक लगातार जारी रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि बीते 20 साल से वह इसी प्रकार गांव में होली मना रहे हैं. और फाग महोत्सव के रूप में बड़ी होली इस गांव बैजलपुर में मनाई जाती है. महिलाओं के द्वारा गांव के पुरुषों पर कोड़े बरसाए जाते हैं. और वहीं पुरुषों के द्वारा बड़ी कड़ाही से पानी लेकर महिलाओं पर डाला जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गांव के लोग भी इस फाग महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT