होम / होली की खुशी बदली मातम में, नहर में डूबने से युवक की मौत

होली की खुशी बदली मातम में, नहर में डूबने से युवक की मौत

• LAST UPDATED : March 30, 2021

सोनीपत/सन्नी मलिक

सोनीपत के गांव ककरोई में नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि 5 से 6 दोस्त होली मना कर नहर में नहाने के लिए गए थे. लेकिन उसी दौरान एक युवक नहाते वक्त नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई. मृतक युवक गौरव शर्मा सोनीपत के विकासपुरी का रहने वाला था, और अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर पर गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।

होली का त्यौहार मनाना दोस्तों को भारी पड़ गया

सोनीपत में होली का त्यौहार मनाना दोस्तों को भारी पड़ गया, आपको बता दें कि सोनीपत के विकासपुरी का रहने वाला गौरव शर्मा अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नहाने गया, और अपने पांच दोस्तों के साथ नहर में नहाने लगा, उसी दौरान गौरव शर्मा की नहर में डूबने से मौत हो गई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी, कि गांव ककरोई के पास एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है, मृतक गौरव शर्मा सोनीपत के विकासपुरी का रहने वाला है, और यह अपने दोस्तों के साथ होली मना नहाने के लिए गया था, फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT