India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: बीते 8 जनवरी को पिनगवां में पंचायत की गई और सरपंच पति द्वारा पिनगवां की 21 दुकानों पर पीला पंजा चला कर उनमें सील लगाई गई थी। जिससे इन दुकानदारों को ग्राम पंचायत द्वारा पटरी पर ला दिया गया था। लेकिन दुकानदारों ने हाई कोर्ट की शरण ली और मात्र 7 दिन बाद सरपंच द्वारा लगाई सील को हाई कोर्ट के आदेश पर तोड़कर बीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने ताले खोल दिए। जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। इतना ही नहीं सात दिन बाद खुली दुकानों से गरीब दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई और सभी दुकानदारों ने मान्य हाईकोर्ट का आभार जताया है।
पिनगवां पंचायत की दुकानों में पिछले लगभग 15 सालों से रह रहे सभी दुकानदारों ने कहा कि हमारी दुकानों को 8 जनवरी को बगैर किसी नोटिस दिए पिनगवां के सरपंच ने पीला पंजा चलाकर तुड़वाया था। उन्होंने कहा कि हमारा इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। जिसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली और हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए गरीब लोगों की सुनते हुए न्याय दिलाया और उनकी दुकानों को खुलवाने के आदेश दिए। जिसके बाद उन्होंने मान्य हाई कोर्ट का आभार भी जताया।
CM Nayab Saini: CM Saini की कई अहम बैठकें आज, 100 दिनों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का भी आयोजन
उन्होंने कहा कि सरपंच द्वारा उनके साथ अन्याय किया गया था और उनकी दुकानों को तोड़कर लाखों रुपए का नुकसान किया गया था ,लेकिन आज मान्य हाईकोर्ट ने गरीब लोगों की सुनते हुए उन्हें न्याय दिलाया है और उन्हें दुकान सौंपने का काम किया है। जिससे वो हाई कोर्ट का आभार जताते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार समय पर पंचायत के खाते में हर साल का किराया भर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनके साथ तानाशाही करते हुए सरपंच द्वारा उनकी दुकानों को तोड़कर सील लगाई गई थी।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसपैठ की घटना ने हर किसी को…
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही इन्फ्लूएंजा यानी फ्लू के मामले तेजी से बढ़ने लगते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers' Delhi Kooch Updates : हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर…
बेरहमी से दिव्यांग भाई की गला काटकर हत्या करने के दोषी भाई को आज फतेहाबाद…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gogi on Udai Bhan : कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर…
इस समय हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर…