होम / Honor killing In Fatehabad जलती चिता से अधजला शव निकाला

Honor killing In Fatehabad जलती चिता से अधजला शव निकाला

• LAST UPDATED : December 1, 2021

इंडिया न्यूूज, फतेहाबाद।
Honor killing In Fatehabad हरियाणा में जिला फतेहाबाद के गांव धागड़ में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने श्मशानघाट में जल रही चिता से लड़की का शव निकाला। लड़की के पति ने आॅनरकिलिंग का आरोप लगाया और उनके माता-पिता, भाई और चाचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

एक साल पहले हुई थी शादी (Honor killing In Fatehabad)

जानकारी के अनुसार धागड़ में ठाकुर समुदाय की शिक्षा (23) की मंगलवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शिक्षा ने एक साल पहले अपने ही गांव के अनूप बिश्नोई से लव मैरिज की थी जिसके बाद ये दोनों चंडीगढ़ में रह रहे थे। शादी के साल बाद ये दोनों पहली बार अपने गांव धागड़ आए। यहां अनूप अपने घर चला गया और शिक्षा अपने मायके में आ गई। लेकिन बाद में पता चला की शिक्षा की मौत हो गई है।

पति के बयान पर केस दर्ज (Honor killing In Fatehabad)

फतेहाबाद सदर थाने के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिक्षा के पति और धागड़ गांव के अनूप बिश्नोई की शिकायत पर शिक्षा के पिता महेंद्र, मां, भाई और चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक डेडबॉडी आधे से ज्यादा जल चुकी थी। डॉक्टरों की राय के बाद डेडबॉडी के नूमने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर शिक्षा की मौत कैसे हुई? पुलिस उसके पति अनूप की सुरक्षा पर भी ध्यान दे रही है।

Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook