इंडिया न्यूूज, फतेहाबाद।
Honor killing In Fatehabad हरियाणा में जिला फतेहाबाद के गांव धागड़ में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने श्मशानघाट में जल रही चिता से लड़की का शव निकाला। लड़की के पति ने आॅनरकिलिंग का आरोप लगाया और उनके माता-पिता, भाई और चाचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार धागड़ में ठाकुर समुदाय की शिक्षा (23) की मंगलवार देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शिक्षा ने एक साल पहले अपने ही गांव के अनूप बिश्नोई से लव मैरिज की थी जिसके बाद ये दोनों चंडीगढ़ में रह रहे थे। शादी के साल बाद ये दोनों पहली बार अपने गांव धागड़ आए। यहां अनूप अपने घर चला गया और शिक्षा अपने मायके में आ गई। लेकिन बाद में पता चला की शिक्षा की मौत हो गई है।
फतेहाबाद सदर थाने के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिक्षा के पति और धागड़ गांव के अनूप बिश्नोई की शिकायत पर शिक्षा के पिता महेंद्र, मां, भाई और चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक डेडबॉडी आधे से ज्यादा जल चुकी थी। डॉक्टरों की राय के बाद डेडबॉडी के नूमने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर शिक्षा की मौत कैसे हुई? पुलिस उसके पति अनूप की सुरक्षा पर भी ध्यान दे रही है।
Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape : पुलिस थाना मडलौडा के अंतर्गत एक कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Met Dallewal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…