India News (इंडिया न्यूज), Rohtak Honor Killing, चंडीगढ़ : हरियाणा में रोहतक के एक गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर छिपछिपाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो वह तुरंत श्मशानघाट पहुंची लेकिन तब तक शव पूरा जल चुका था, केवल हडि्डयां ही मिली। फिलहाल पुलिस ने पिता व परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी रोहतक के गांव रिठाल नरवाल में एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई जिसके बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं। मामले को लेकर तुरंत डीएसपी नरेंद्र कुंडू, सदर थाना प्रभारी हरपाल सिंह और घिलौड़ चौकी प्रभारी मुकेश गांव के श्मशानघाट पहुंचे। जल्ती चिता में शव की केवल अस्थियां ही शेष रह गई थी
पुलिस की प्राथमिक जांच में युवती (20) की शादी अभी हाल ही में फरवरी में ही हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद ही ससुराल वालों से न बनने के कारण वह अलग हो गई और बाद में मायके लौट आई। इस बीच परिवार को शक हुआ कि बेटी के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग है। पता चलने के बाद ससुरालियों ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया था। बाद में परिजनों ने लोक लाज को देखते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : Justice Suryakant: महिलाओं की कानून तक पहुंच और कानूनी साक्षरता एक सहानीय और महत्वपूर्ण कदम है: जस्टिस सूर्यकांत