India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है और मतदान पांच अक्टूबर को होना है। वहीं पार्टी के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए उनके हलका क्षेत्र पहुंचकर वोट की अपील कर हैं। वहीं सोनीपत विधानसभा सीट से जेल में बंद कांग्रेस विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार को ईडी द्वारा अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने केस से बरी कर दिया है। जिससे सोनीपत में कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला और भी तगड़ा हो गया है।
कांग्रेस ने सोनीपत की अनाज मंडी में न्याय हक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और पंवार के पक्ष में वोट डालने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को कोर्ट से न्याय मिला है। अब सोनीपत की जनता की बारी है उनके साथ न्याय करने की। हुड्डा ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है कि उनको वोट देकर विजयी बनाएं, उनको दिया गया एक एक वोट मेरे खाते में आएगा।
वहीं भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के राज में हरियाणा बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन हो गया है। भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। वहीं सुरेंद्र पंवार के लिए चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए पुत्रवधु समीक्षा पंवार ने भी मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आखिरकार सोनीपत के विधायक को कोर्ट से न्याय मिला है। उनपर चल रहे केस को खारिज करते हुए बरी कर दिया गया है। वो जल्द ही आपके बीच में होंगे।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…