इंडिया न्यूज़, Commonwealth Games 2022: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एव नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बर्मिघम में चल रही राष्ट्रमंडल खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। हुड्डा शनिवार के दिन जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे।
इसके साथ ही वे डीएसपी प्रदीप खत्री द्वारा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने पर गांव इस्माईला में हुए सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले योगाचार्य वरुण आर्य के लिए पाकसमा गांव स्थित उनके आवास पर करवाए गए श्रावणी हवन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
राष्ट्रमंडल में खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों के द्वारा किए जा रहे शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व सीएम ने तारिफ करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतकर विदेश में सम्मान अपने देश का सम्मान बढ़ा रहे है। एक हरियाणवी होने के नाते जब हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतते पर डबल खुशी होती है।
हर बार की तरह इस बार भी देश के लिए पदक हरियाणा के युवा सबसे ज्यादा लेकर आए है। ऐसे में सरकार को खिलाड़ियों के मान-सम्मान में किसी प्रकार की कमी नही छोड़नी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान पदक लाओ, पद पाओ के तहत विजेता खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी पद पर नियुक्ति देने की नीति को पुन: बहाल करने की मांग की।
पूर्व सीएम हुड्डा ने एकबार फिर अग्निपथ योजना के खिलाफ कहा कि इसको वापिस ले लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा। महंगाई और बेरोजगारी पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि इन मुद्दों को उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है। सड़क पर धरना-प्रदर्शन करने के बाद अब इन मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। मॉनसून सत्र के दौरान महंगाई व बरोजगारी के साथ कानून व्यवस्था की खस्ता हालत, बढ़ते भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याओं, जलभराव समेत तमाम मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
Commonwealth Games 2022
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा का जलवा, 9वें दिन कुश्ती में 6 पदक, 1 बॉक्सिंग में जीता
हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, जींद, और कैथल में सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसलों को हुआ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर 33 दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rain : हरियाणा में बीते दो दिनों से बारिश हो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime News : हरियाणा के जिले फरीदाबाद के थाना…
प्रवीण वालिया, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिले के गांव तखाना एक…
परिजनों ने नहीं दी अभी कोई शिकायत, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं India News…