होम / Hooda on Crop Compensation : बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, जल्द मुआवजा दे सरकार : हुड्डा

Hooda on Crop Compensation : बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, जल्द मुआवजा दे सरकार : हुड्डा

• LAST UPDATED : March 21, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Hooda on Crop Compensation) : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के साथ कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई है। इसके चलते गेहूं, सरसों और खेत में खड़ी तमाम फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर इस खराबे का मुआवजा देना चाहिए।

लगातार किसान मौसम की मार झेलते आ रहे

हुड्डा ने कहा कि इससे पहले भी लगातार किसान मौसम की मार झेलते आ रहे हैं। लेकिन कई सीजन से सरकार द्वारा उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। जबकि फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियां हजारों करोड़ का मुनाफा कूट रही हैं। मौसम के साथ किसानों को सरकार की अनदेखी की मार भी झेलनी पड़ रही है। सरकारी ऐलान के बावजूद न तो किसानों को अब तक सरसों के खराबे का मुआवजा मिला और न ही जो सरसों मंडियों में पहुंच रही है। न ही उसकी एमएसपी मिल पा रही है। सरकारी खरीद न होने की वजह से किसानों को अपनी फसल एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर बेचनी पड़ रही है। हुड्डा ने एमएसपी से कम रेट पर फसल बेचने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग भी उठाई है।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox