होम / Hooda on Farmers Martyrdom : 750 किसान-मजदूरों की शहादत की जिम्मेदार बीजेपी-जेजेपी सरकार : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

Hooda on Farmers Martyrdom : 750 किसान-मजदूरों की शहादत की जिम्मेदार बीजेपी-जेजेपी सरकार : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

BY: • LAST UPDATED : December 25, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Hooda on Farmers Martyrdom, चंडीगढ़ : किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों-मजदूरों की याद में सिरसा के हुडा ग्राउन्ड, सेक्टर 19 में विशाल किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 750 किसानों-मजदूरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर नमन किया।

इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की हाजिरी साबित करती है कि किसान आंदोलन में जो किसान-मजदूर शहीद हुए, उनकी शहादत खाली नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 750 किसान-मजदूरों की शहादत की पूर्ण जिम्मेदार बीजेपी-जेजेपी सरकार है। क्योंकि इस सरकार ने किसानों पर लाठियां बरसाई, ठंडे पानी की बौछारें मारी और रास्तों में कील गड़वा दी। लेकिन इन्हें पता नहीं कि किसान की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता। उनकी आवाज़ में दम है।

एमएसपी की गारंटी मिलेगी वो एमएसपी कहां गई

इस सरकार ने ऐसे कानून लाए थे, जिनसे किसान बर्बाद हो जाता। लेकिन किसानों ने अनाज को अमीरों की तिजोरी में जाने से बचा लिया। उन्होंने सवाल उठाया कि किसानों और सरकारों के बीच जो समझौता हुआ था, जिसमें कहा गया था कि एमएसपी की गारंटी मिलेगी वो एमएसपी कहां गई। नेता प्रतिपक्ष ने किसानों की मांग पर ऐलान किया कि जैसे कंडेला के शहीद किसानों के परिवार में 1 सरकारी नौकरी दी गई थी, उसी प्रकार किसान आंदोलन में हरियाणा के शहीद किसान मजदूरों के परिवारों में 1 सरकारी नौकरी और उनको शहीद का दर्जा दिया जाएगा।

साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 750 किसान मजदूरों की याद में हरियाणा में राष्ट्रीय किसान आंदोलन स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि किसानों को कर्ज से कर्जमुक्ति तक और एमएसपी की गारंटी देंगे। किसान मजदूर जनआक्रोश रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर, दो दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी फ्रन्टल संगठनों के नेता, भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रकार के घमंड को वोट की चोट से तोड़ेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के पर आए वहां मौजूद जनसैलाब ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो काम देश की संसद में भारत सरकार से नहीं करवा पाए आज इस जनसंसद ने कर दिखाया। इस सरकार के क्रूर अहंकार ने 750 किसानों की बलि ले ली। इनके पास सत्ताबल, धनबल, तंत्रबल, साजिश-षड्यंत्र बल है लेकिन हमारे पास जनता का आशीर्वाद और हौसला है। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि आने वाले समय में इस सरकार के घमंड को वोट की चोट से तोड़ेंगे।

यह भ्री पढ़ें : Haryana Tourism Department : टूरिस्ट कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट्स को प्राइवेट कंपनियों को देंगे लीज पर

यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा कैबिनेट की बैठक 3 जनवरी को

यह भी पढ़ें : Covid Cases in India Live : 21 मई, 2023 के बाद सबसे अधिक केस आए

Tags: