India News (इंडिया न्यूज़), Hooda on I.N.D.I.A Alliance, चंडीगढ़ : देश में भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर बेशक I.N.D.I.A गठबंधन बन गया हो, पर राज्यों में दलों के बीच आपसी सहमति बनती कहीं नजर नहीं आ रही। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में हरियाणा में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कह चुके हैं कि उन्हें आप और कांग्रेस से किसी भी तरह का कोई परहेज नहीं है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने पर अडिग हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए हर तरह से सक्षम है।
बता दें कि दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में किसी के साथ भी गठबंधन की जरूरत नहीं है। अभय चौटाला ने I.N.D.I.A गठबंधन को समर्थन देने और गठबंधन के नेताओं को 25 सितंबर की रैली में बुलाने के सवाल पर हुड्डा का कहना है कि यह इनेलो की मर्जी है। बता दें कि अभय ने रैली को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण दिया है।
वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिला आरक्षण बिल के समर्थन में रही है यही कारण है कि संसद में भी कांग्रेस ने इस बिल का समर्थन किया, लेकिन इसमें एससी-एसटी के साथ ओबीसी महिलाओं के आरक्षण का भी प्रावधान होना चाहिए। वहीं इस आरक्षण को 2024 चुनाव में ही लागू कर दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Lumpy Disease : हरियाणा में लंपी बीमारी से अब तक 2929 गायों की मौत, 75 फीसदी को लगी वैक्सीन