India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Sarcasms BJP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर भर्तियों में बड़े पैमाने पर घोटालों का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद भी बीजेपी ने अपनी पुरानी कार्यशैली को जारी रखा है।
हुड्डा ने कहा कि हाल ही में पीजीटी अंग्रेजी की भर्ती परीक्षा में 33 प्रश्न गलत होने के बावजूद सरकार ने उसका परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर सरकार ने पुन: परीक्षा कराने से इनकार कर दिया। इसके लिए हाईकोर्ट ने एचपीएससी (हरियाणा लोक सेवा आयोग) को नोटिस जारी किया हुआ है।
वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि एचएसएससी (हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) और एचपीएससी पर इससे पहले भी कई बार घोटालों के आरोप लगे हैं। हाईकोर्ट ने इन संस्थानों पर कई बार फटकार लगाई और जुर्माना भी लगाया है।
हुड्डा ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि “हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है। सरकारी विभागों में 2 लाख से अधिक पद खाली हैं। बीजेपी ने 2 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन भर्तियां हो ही नहीं रही।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों और भर्तियों में धांधली के कारण प्रदेश के युवा हताश और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने सरकार से पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर…
सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त…
कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं…
सरकार का विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को पूरा करने का है लक्ष्य :…
पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…