India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: गुरुग्राम में दीपावली की शाम अपने गांव लौट रहे दो युवकों की एक दर्दनाक सड़क हादसे में जान चली गई। नेशनल हाईवे-19 पर पलवल के कुशलीपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर उनकी बाइक को एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मैनपुरी (यूपी) के कंचनपुर गांव के निवासी मोनू ने इस हादसे की जानकारी दी। मोनू ने बताया कि वह और उसके साथी बॉबी गुरुग्राम में काम करते हैं। दीपावली के अवसर पर वे अपने गांव लौटने के लिए बाइक पर रवाना हुए थे। उनके आगे मोनू के साथी मोहित और देवेंद्र यादव भी बाइक से अपने गांव जा रहे थे।
रात के समय जब वे कुशलीपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो एक अज्ञात कार चालक, जो अपनी गाड़ी को लापरवाही से चला रहा था, उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। इस जोरदार टक्कर के कारण मोहित और देवेंद्र बाइक से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत उन्हें जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मोनू की शिकायत के आधार पर कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। दीपावली के इस खुशी के मौके पर हुआ यह हादसा मोहित और देवेंद्र के परिवारों के लिए गहरा सदमा लेकर आया। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…