India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: आज के दौर में बढ़ती महंगाई ने लोगों को परेशान किया हुआ है। आज के दौर में दूध से लेकर चीनी तक पर टैक्स भरना पड़ता है। वहीँ अब हरियाणा वालों के लिए एक और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। हरियाणा में अब प्रॉपर्टी खरीदना भी आसान नहीं होगा। जी हाँ, हरियाणा में अब लोगों को अपना फ़्लैट, प्लॉट या मकान ख़रीदने के लिए अपनी जेब को ढीला करना पड़ेगा।
हरियाणा में अब किसी भी जिले में प्रॉपर्टी खरीदने के ले मोटा खर्च चाहिए होगा। ऐसा इसलिए क्यूंकि सरकार की ओर से EDC यानी बाह्य विकास शुल्क में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आपको बता दें सरकार द्वारा लागू किया गया ये नयम एक जनवरी यानी बुधवार से लागू हो चुका है। वहीँ ऐसे में अब लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जेब ढीली करनी होगी।
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, टाउंड एंड कंट्री प्लानिंग की ओर से EDC को लेकर प्रदेश को छह ज़ोन में बाँटा गया है। इसके चलते गुरुग्राम को हाइपर पोटैशियल जॉन में शामिल किया गया है। जबकि हाइपोटैशियल जॉन 1 मे फ़रीदाबाद,सोहना, ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इन जागहिं पर सबसे ज़्यादा EDC लगेगा। या यूँ कहें कि यहाँ पर प्रॉपर्टी सबसे अधिक महंगी पड़ेगी।