होम / bhupinder Hooda: ‘यह तंत्र है जिसकी…’, हुड्डा ने बीजेपी की जीत को लेकर किया बड़ा दावा

bhupinder Hooda: ‘यह तंत्र है जिसकी…’, हुड्डा ने बीजेपी की जीत को लेकर किया बड़ा दावा

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), bhupinder Hooda: हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है। वहीं बीजेपी पर लगातार कांग्रेस के नेता हमलावर हैं। अब इसी को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है, लेकिन वास्तव में यह तंत्र है, जिसकी वजह से हरियाणा में बीजेपी की जीत हुई है। आपको बता दें हरियाणा में कांग्रेस का भी वर्चस्व देखने को मिल रहा है क्यूंकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार हार का सामना करने के बाद भी विपक्ष में बैठी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बीजेपी की जीत हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन फिर भी कांग्रेस में इसपर मंथन जारी है।

  • बीजेपी की जीत पर बोले हुड्डा
  • बीजेपी विधायकों को लेकर क्या बोले हुड्डा

Ranbir Gangwa’s Big Action : सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर मंत्री रणबीर गंगवा ने एक्सईएन, एसडीओ व जेई को किया सस्पेंड

बीजेपी की जीत पर बोले हुड्डा

बीजेपी की जीत को लेकर और अपनी हार को जीत साबित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ‘बड़ा बहुमत’ पाकर जीत का जश्न मना रही है, लेकिन वास्तव में कांग्रेस और बीजेपी के वोटों का अंतर केवल 0.85 फीसदी ही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, यह लोकतंत्र है, लेकिन वास्तव में तंत्र की जीत हुई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में अपने संबोधन में यह बात कही।

Model Rajni Beniwal : ग्रेपलिंग कुश्ती के बढ़ावा देंगी सुप्रसिद्ध मॉडल रजनी बैनीवाल, भारतीय ग्रैपलिंग समिति ने सौंपी ये बड़ी ज़िम्मेदारी 

बीजेपी विधायकों को लेकर क्या बोले हुड्डा

इतना ही नहीं हुड्डा ने राज्यपाल के संबोधन पर भी जवाब दिया और कहा कि वो बहुत ज्यादा नहीं कहना चाहते थे, लेकिन बीजेपी के विधायकों ने कांग्रेस के 10 साल की उपलब्धियों के बारे में बताने की जगह केवल आलोचना की है। बीजेपी विधायकों को लेकर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि, उनकी इसी तरह की ट्रेनिंग हुई है। इतना ही नहीं हुड्डा ने चुनाव के प्रचार में बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर ‘खर्ची-पर्ची’ का आरोप लगाने पर भी जवाब दिया और कहा कि, उलटा चोर दारोगा को डांटे।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में व्यापक स्तर पर पेपर लीक और भर्ती घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जो भी युवा जेबीटी पूरा करता था, उसे नौकरी मिलती थी। जबकि बीजेपी के कार्यकाल में एक भी जेबीटी भर्ती नहीं हुई है।

Kumari Selja : ये ‘बेलगाम’ होकर लोगों के सपनों को लील रही..जानिए महंगाई-बेरोजगारी पर क्या बोलीं सैलजा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT