होम / Haryana Congress: हरियाणा में हार की बौखलाहट अब भी बरकरार, कांग्रेस के 5 नेता पहुँच गए हाई कोर्ट

Haryana Congress: हरियाणा में हार की बौखलाहट अब भी बरकरार, कांग्रेस के 5 नेता पहुँच गए हाई कोर्ट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव भी हो गए, सभी मंत्रियों ने अपना पद भी संभाल लिया, शीतकालीन सत्र भी हो गया, लेकिन हार को लेकर कांग्रेस की बौखलाहट अब भी जारी है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लगभग एक महीने से ज्यादा हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस अब भी हार मानने को तैयार नहीं है। दरअसल हाल ही में कांग्रेस के कम से कम पांच नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इन नेताओं में कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष उदय भान भी शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री करन दलाल ने भी इनका साथ दिया ।

  • कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
  • उदय भान का आया बयान

Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : हुड्डा पर ली बेदी ने चुटकी, हुड़्डा जी ईवीएम नहीं, डीएससी समाज खड़ा था बीजेपी के साथ

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

दरअसल, कांग्रेस ने हाई कोर्ट का रुख करते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग करके परिणाम के साथ छेड़छाड़ की है। इस दौरान उदय भान ने आरोप लगाया है कि राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया को 14 सीटों पर EVM के साथ छेड़छाड़ का संदेश मिला था। उन्होंने जिन सीटों को लेकर चिंता जताई है उनमे कालका, घरौंदा, असांध, राय, खरखौंदा, सफीदोन, उचाना कलां, महेंद्रगढ़, दादरी, बडखळ, गोहाना और नरवाना शामिल है। उनका मानना हैकी इन सीटों पर परिणाम के साथ छेड़ छाड़ हुई है।

Haryana SAT Exam: हरियाणा में SAT परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानें अब कब तक होगी परीक्षा

उदय भान का आया बयान

उदय भान ने इस दौरान कहा कि, हमारी जानकारी के मुताबिक विजय प्रताप सिंह, करन दलाल, लखन कुमार सिंगला ने भी हाई कोर्ट में याचिका फाइल की है। उनके अलावा और भी नेता इस लिस्ट में हो सकते हैं। लोगों ने अलग-अलग कारणों से इस चुनाव को चुनौती दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा, मैंने जो याचिका फाइल की है उसमें यही कहा है कि चुनाव में किसी तरह से धर्म का इस्तेमाल किया गया और वोटरों को लुभाया गया। EVM पर एक बार फिर से कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुई कहा कि, ईवीएम में 99 फीसदी बैट्री चार्ज दिखाई दे रही थी। इसके अलावा हमारी विधानसभा सीट पर वोट पर्सेंटेज बढ़ जाना भी चिंता का कारण है।

Panipat News : ‘एक तो चोरी ऊपर से…’, सार्वजनिक सपंत्ति को समझ रहे ‘बाप-दादा की संपत्ति’ व्यक्तिगत ज़रूरत समझ कर रहे इस्तेमाल