होम / UPSC टॉपर बनते ही शुभम कुमार कैसे हुए धोखाधड़ी का शिकार.. जानिए पूरी खबर

UPSC टॉपर बनते ही शुभम कुमार कैसे हुए धोखाधड़ी का शिकार.. जानिए पूरी खबर

• LAST UPDATED : September 30, 2021

 दिल्ली.

साल 2021 UPSC के टॉपर शुभम कुमार इन दिनों अपने नाम से बने कई सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर काफी परेशान है. हाल ही में सोशल मीडिया पर IPS शुभम कुमार के नाम से ट्वीटर, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर काफी सारे अकाउमट्स एक्टिव है. जिनमें लगातार पोस्ट भी डाली जाती है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर असली IPS शुभम कुमार को सर्च करके देखना काफी मुश्किल हो गया है.

शुभम कुमार के नाम का एक फेक अकाउंट ट्विटर सामने आया है. इसको ItsSubhamKumar नाम दिया गया है. इस फेक ट्विटर हेंडल के फोलअर्स 2300 के लगभग है. इस ट्विटर हैंडल के बायो में लिखा है, Government official, Rank 1 UPSC CSE 2020 #Upscresult2020. इस ट्विटर हैंडल से पहला ट्वीट 26 सितंबर को किया गया था..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT