होम / Haryana-AAP: केजरीवाल को मिली जमानत, जानिए हरियाणा चुनाव में आम आदमी को कितना होगा फायदा ?

Haryana-AAP: केजरीवाल को मिली जमानत, जानिए हरियाणा चुनाव में आम आदमी को कितना होगा फायदा ?

• LAST UPDATED : September 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।वहीं आम आदमी पार्टी को भी केजरीवाल के छूटने से काफी फायदा हो सकता है । आपको बता दें राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले में जमानत दे दी है।पार्टी में इस समय जश्न का माहौल है। आपको बता दें अरविंद केजरीवाल की जमानत का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बहुत ही लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब कहा जा रहा है कि केजरीवाल के बाहर आने से आप सरकार को बड़ा फायदा होने वाला है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है और ऐसे में केजरीवाल का बाहर आना पार्टी को और मजबूत महसूस करा देता है।

  • केजरीवाल करेंगे प्रचार
  • दिल्ली-पंजाब के बाद क्या हरियाणा पर करेंगे राज ?

Tragic Accident In Kaithal : ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, तीन युवकों की मौत

केजरीवाल करेंगे प्रचार

जैसा की आप सभी जानते हाँ की केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं की क्या केजरीवाल आते ही प्रचार का मोर्चा संभालेंगे? आपको बता दें आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार तेज किया है। केजरीवाल की गैर मौजूदगी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राज्यसभा के सांसद राघव चड्ढा सहित तमाम नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। लेकिन इस प्रचार को धार तब मिलेगी जब केजरीवाल हरियाणा की सड़कों पर पार्टी के प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे।

Haryana-PM Modi: पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र सज-धज कर तैयार, पदाधिकारियों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली-पंजाब के बाद क्या हरियाणा पर करेंगे राज ?

सवाल यह भी उठ रहे हियँ कि जिस तरह से AAP दिल्ली और हरियाणा में सरकार बनाने में कामियाब रही है क्या उसी तरह हरिययाना में भी सत्ता की कुर्सी हासिल कर पाएगी या नहीं ? दरअसल, हरियाणा के कई विधानसभा क्षेत्र दिल्ली और पंजाब से लगते हैं और दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। हरियाणा और दिल्ली के बीच फरीदाबाद से लेकर गुड़गांव, नजफगढ़ और बवाला, नरेला के इलाके लगते हैं। इसके अलावा सिरसा, अंबाला, पंचकूला, कालका, नारायणगढ़ आदि इलाके भी पंजाब की सीमा से छूते हैं और इनमें सिख और पंजाबी मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पूरा फोकस इन्हीं इलाकों में पड़ने वाली विधानसभाओं पर है। तो ऐसा कहा जा सकता है कि केजरीवाल के बाहर आने से पार्टी को उनका प्लर मिल गया है ।

Firing Attack: जमीनी विवाद ने लिया जानलेवा मोड़, बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, जानें पूरा मामला