इंडिया न्यूज, लुधियाना:
लुधियाना के डेहलों रोड (लुधियाना एक्सिडेंट न्यूज) पर गांव झमट के निकट नहर में देर रात एक फार्चूनर नहर में गिर गई जिस कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादस में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा रात को करीब 11.30 बजे हुआ। पता चलते ही थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मरने वाले लोगों की पहचान जतिंदर सिह (40), जगतार सिंह (45), कुलदीप सिंह (45), जग्गा सिंह (35) और जगदीप सिंह (35) के रूप में की गई, जबकि हादसे में बचने वाले की पहचान संदीप सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : आखिर रूपनगर भाखड़ा नहर में कैसे गिरी कार, इतने लोग बन गए काल का ग्रास
गौरतलब है कि ये हादसा लुधियाना के पायल नगर के नजदीक हुआ। पुलिस की प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। हुआ यूं कि फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर 6 लोग जा रहे थे। जब वो पायल के नजदीक गांव झंमट पुल पर पहुंचे, तभी उनकी कार नहर में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से निकवाया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ही रूपनगर भांखड़ा नहर में भी एक कार गिर गई थी जिसमें डाक्टर सहित 5 की मौत हो गई थी।
लंबे और घने काले बाल लड़कियों की खूबसूरती होती है। और ऐसे में उनका झड़ना…
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर परिवार बच्चन परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई…
अक्सर ऐसा होता है कि अनुष्का और विराट अपने प्यार के जलवे बिखेरते रहते हैं।…
लड़के की शादी से दो दिन पहले ही तब घर में मातम का माहौल बन…
इसी साल जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में आंदोलन रहा वो है किसान आंदोलन। MSP की…
इस समय पाकिस्तान कि स्थति ऐसी बनी हुई है जिसे जानकर आपके पसीने छूटने लगेंगे।…