India News Haryana (इंडिया न्यूज), Election Commission: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने EVM और चुनाव आयोग को निशाना बनाया। लगातार कांग्रेस ने EVM पर आरोप लगाए, लेकिन अब चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतगणना में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया। आपको बता दें इससे पहले भी कांग्रेस ने 8 अक्टूबर को हरियाणा में वोटों की गिनती के दौरान 20 निर्वाचन क्षेत्रों में EVM की बैटरी लाइफ पर भी सवाल उठाए थे । इस दौरान कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने एवं को लेकर कहा कि कुछ कांग्रेस उम्मीदवारों का कहना है कि पार्टी 60-70% बैटरी चार्ज वाली ईवीएम पर जीत रही है, लेकिन 99% बैटरी चार्ज दिखाने वाली ईवीएम पर हार रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं ने 9 अक्टूबर को अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात की और 11 अक्टूबर को एक ज्ञापन भी सौंप दिया। उनकी दी हुई शिकायतों में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप शामिल थे। साथ ही कांग्रेस का पहला सवाल यह था कि मतदान और मतगणना के बाद भी ईवीएम की बैटरी 99% कैसे हो सकती है? अब इसपर चुनाव आयोग का जवाब सामने आया है।
Haryana Farmers: ‘ कार्रवाई नहीं हुई तो…’, किसान संगठन ने प्रशासन को दे डाली चेतावनी
कांग्रेस के EVM पर सवाल उठाने के बाद प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर और हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगने के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर कांग्रेस के आरोपों का सही सही जवाब दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस पत्र में चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए स्पष्ट रूप से नकार दिया है।
Haryana Gangwar: हरियाणा पुलिस ने गैंगवार से पहले ही गैंगस्टर का किया खेल खराब, बरामद की 8 पिस्तौल