होम / HPLPC Meeting कैथल से पटियाला सड़क तक बाईपास के निर्माण के लिए भूमि खरीद को मंजूरी

HPLPC Meeting कैथल से पटियाला सड़क तक बाईपास के निर्माण के लिए भूमि खरीद को मंजूरी

• LAST UPDATED : January 6, 2022

मुख्यमंत्री ने की हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की अध्यक्षता
सरकारी परियोजनाओं के लिए अपनी जमीन देने की सहमति जताने वाले भू-मालिकों ने भी बैठक में लिया हिस्सा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
HPLPC Meeting हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (एचपीएलपीसी) की बैठक में कैथल में चीका सिटी से पटियाला रोड तक बाईपास निर्माण के लिए भू-मालिकों की सहमति से ई-भूमि पोर्टल के माध्यम 60.66 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई है, जिसकी लागत लगभग 28.51 करोड़ रुपए आएगी।

प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं (HPLPC Meeting)

उपायुक्तों के साथ एचपीएलपीसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भू-मालिकों द्वारा उनकी सहमति से दी गई भूमि खरीदने के बाद प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।

बाईपास बनने से चीका के साथ-साथ आसपास के गांवों को भी होगा फायदा (HPLPC Meeting)

मुख्यमंत्री ने चीका, बदसुई, हरिगढ़, किंगान, कलार माजरा, पीडल व तिताना गांव के भू- मालिकों से बातचीत करते हुए कहा कि उक्त बाइपास के बनने से चीका के साथ-साथ आसपास के गांवों को भी काफी फायदा होगा और निश्चित रूप से जिले के समग्र विकास के साथ-साथ रोजगार, व्यवसाय जैसे कई अन्य अवसरों के द्वार भी खुलेंगे।

Also Read: Manohar Lal’s statement on PM Security Breach चन्नी को पद पर बने रहने को कोई अधिकार नहीं

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT