होम / HRTC Volvo Bus शिमला से कटड़ा के लिए वॉल्वो बस शुरू

HRTC Volvo Bus शिमला से कटड़ा के लिए वॉल्वो बस शुरू

• LAST UPDATED : January 8, 2022

परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इंडिया न्यूज, शिमला।
HRTC Volvo Bus उद्योग, परिवहन, श्रम और रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ने अंतरराज्य बस अड्डा टूटीकंडी शिमला से कटड़ा वॉल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिमला से बिलासपुर, घुमारवीं, भोटा, हमीरपुर, कांगड़ा, पठानकोट से जम्मू होते हुए वॉल्वो बस कटड़ा पहुंचेगी।

वर्षों पुरानी मांग पूरी (HRTC Volvo Bus)

बिक्रम सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के लोगों द्वारा माता वैष्णो देवी के लिए वॉल्वो बस की बहुत पुरानी मांग को पूर्ण किया गया है। इस सुविधा से हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। शिमला से वॉल्वो बस शाम 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में कटड़ा से शिमला के लिए वोल्वो बस की रवानगी का समय शाम 5.30 बजे निर्धारित किया गया है तथा अगले दिन सुबह 5.30 बजे वोल्वो बस शिमला पहुंचेगी।

इतनी छूट दी जा रही (HRTC Volvo Bus)

वॉल्वो के किराए में यात्रियों को पहले महीने करीब 35 फीसदी की छूट दी जा रही है। 25 फीसदी आफ सीजन डिस्काउंट के साथ पहले महीने में 10 फीसदी प्रमोशनल डिस्काउंट देने का फैसला लिया गया है। 25 फीसदी डिस्काउंट के साथ शिमला से कटड़ा का किराया 1638 रुपए बनता है, जबकि 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ किराया 1475 रुपए लिया जा रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रोें को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रदेश में इलैक्ट्रिक बसों की सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस समय 75 इलैक्ट्रिक बसें एचआरटीसी के पास है। इनकी संख्या और बढ़ाने के लिए टेंडर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यदि कोरोना महामारी से निजात मिलती है तो जल्द ही शिमला से जयपुर वोल्वो बस सेवा शुरू की जाएंगी।

एचआरटीसी के पास 75 इलेक्ट्रिक बसें (HRTC Volvo Bus)

बिक्रम सिंह ने कहा कि परिवहन की सुविधा प्रदेश के दूरस्त व जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहा है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में रह रहे लोगों को परिवहन सुविधा से लाभान्वित कर सके। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, सचिव एसटीए, ईडी एचआरटीसी भूपिंदर अत्री, आरटीओ शिमला दिले राम, डीएम शिमला दलजीत सिंह, डीडीएम तारा देवी पवन शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Also Read: Corona Cases Today 24 घंटे और केस 1,41,986, चिंता बढ़ी

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT